Tehri Garhwal

उत्तराखंड में बर्फबारी की दुश्वारियां जारी, पाले में फिसली कार सड़क से नीचे गिरी

टिहरी : उत्तराखंड में बर्फबारी का कहर अभी भी जारी है। बीते दिनों उत्तरकाशी में बस पाले में फिसलने से दु्र्घटनाग्रस्त हो गई थी तो वहीं ताजा मामला टिहरी के चंबा-नई टिहरी मोटर मार्ग से सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:40 बजे चम्बा-नई टिहरी मोटर मार्ग, टाटा मोटर्स, पालद्घाटी के समीप एक कार पाले में पिसलने के कारण सड़क से 30 मीटर नीचे जा गिरी जिसमे सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची 108 के माध्यम से घायल को बौराड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी मिली है कि घायल व्यक्ति एचडीएफसी बौराड़ी में कार्यरत है।

Back to top button