UttarakhandChampawat

शारदा नदी में नहाते समय डूबा किशोर, कुछ दूरी पर बरामद किया शव, परिवार में मचा कोहराम

टनकपुर में शारदा नदी में डूबने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। जल पुलिस ने कुछ ही दूरी पर बने घाट के पास से शव बरामद कर लिया है। बच्चे का शव देखने के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

शारदा नदी में नहाते समय डूबा किशोर

मिली जानकारी के अनुसार आर्यन विश्वकर्मा (12) पुत्र पोतीराम विश्वकर्मा निवासी टनकपुर नई बस्ती कालोनी दोपहर को शारदा नदी में नहाने गया हुआ था। नहाते समय आर्यन नदी में डूब गया। परिजनों का कहना है कि आर्यन को मिर्गी के दोहरे पड़ते थे। जिस जगह पर वो डूबा है वहां का जलस्तर डूबने लायक नहीं है।

परिजनों में मचा कोहराम

इस वजह से माना जा रहा कि शायद आर्यन को नहाते समय मिर्गी का दौरा पड़ा हो और वह पानी में गिरने के बाद उठ न सका हो। पुलिस ने मृतक किशोर का शव परिजनों को सौंप दिया है। किशोर की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button