आर्येन्द्र शर्मा का ऐतराज, किशोर हैं या किशोरी लाल
ब्यूरों- बागियों ने कांग्रेस की नाक में दम कर रखा है । किच्छा में सीएम के शपथ पत्र पर कांग्रेस की बागी शिल्पी अरोड़ा ने सवाल उठाते हुए निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है, तो इधर देहरादून मे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के शपथ पत्र पर सवालिया निशान लग गया है।
सहसपुर से चुनाव लड़ने का साहस बटोर चुके पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय के दाखिल शपथ पत्र पर कांग्रेस के बागी आर्येन्द्र शर्मा ने ऐतराज जताते हुए निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज करवाई है। आर्येंद्र ने किशोर की शिकायत कराते हुए कहा है कि किशोर उपाध्याय ने अपने पेन कार्ड संबन्धी सूचना गलत दी है। किशोर ने शपथ पत्र मे किशोरी लाल नाम से बने पेनकार्ड की सूचना दर्ज करायी है,जो कि गलत है।
गौरतलब है कि आर्येंद्र शर्मा कांग्रेस से सहसपुर के लिए दोबारा से टिकट मांग रहे थे। शर्मा 2012 के चुनाव में भी सहसपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और उस वक्त दूसरे नंबर पर रहे थे।