Nationalhighlight

षड्यंत्र या फिर चूक?, आखिर कैसे क्रैश हुआ Ajit Pawar का प्लेन? चश्मदीदों की गवाही से दिल्ली तक हलचल

Ajit Pawar Plane Crash Reason: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और क्रू मेंबर्स समेत पांच लोगों की आज सुबह प्लेन क्रैश हादसे में जान चली गई। अजित पवार की मौत ये बताती है कि सत्ता की बुलंदियों पर बैठ नेताओं की जान कितनी जोखिम भरी हो सकती है। ये हादसा एक बार फिर से एक बड़ा सवाल छोड़ गया है।

क्या वीवीआईपी (VVIP) सुरक्षा और विमानों के रखरखाव में कोई चूक हुई? वहां मौजूद चश्मदीदों की गवाही से दिल्ली में हलचल बढ़ गई है। ये हादसा किसी चूक की वजह से हुआ या फिर किसी साजिश के तहत, ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। चलिए जानते है कि आखिर अजित पवार के प्लेन क्रैश में चश्मदीदों ने क्या गवाही दी?

Ajit Pawar DEATH Plane Crash

ये भी पढ़ें:- Who Was Ajit Pawar: 6 बार डिप्टी सीएम, 8 बार विधायक… जानें कौन थे अजित पवार?

आखिर कैसे क्रैश हुआ Ajit Pawar का प्लेन?

दरअसल महाराष्ट्र के बारामती में ये हादसा हुआ है। जब सुबह के समय अजित पवार का प्लेन लैंड कर रहा था। उसी दौरान वो क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की एक स्पेशल टीम इस विमान हादसे की जांच करेगी। ताकी सही कारणों का पता लगाया जा सके कि आखिर ये विमान कैसे क्रैश हुआ?

ये भी पढ़ें:- प्लेन क्रैश से पहले Ajit Pawar के आखिरी शब्द…!, बाद में पोस्ट कर दिया गया डिलीट

अजित पवार के विमान हादसे पर चश्मदीदों ने क्या कहा?

अजित पवार के विमान हादसे के दौरान मौजूद चशमदीदों ने जो भयावह मंजर देखा उसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा दिल दहला देने वाला था। जब विमान नीजे आ रहा था, तो ऐसा लगा कि ये क्रैश हो जाएगा, जो सच में ही क्रैश हो गया। जिसके बाद इसमें बड़ा धमाका हुआ। धमाका इतना तेज और बड़ा था कि विमान में आग लग गई। जिसके बाद चार-पांच धमाके और हुए। जिसके बाद वो दौड़कर वहां पहुंचे। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वो किसी को भी बाहर नहीं निकाल पाए।

“लगा ही रहा था कि ये क्रैश हो जाएगा”- चश्मदीद

एक अन्य चश्मदीद के अनुसार प्लेन हवा में लड़खड़ाया और रनवे से ठीक पहले ही गिर गया। लग रहा था कि गांव में गिर जाएगा। क्रैश होते ही वो आग के गोले में तब्दिल हो गया। जिसके बाद कई धमाके हुए। आग इतनी ज्यादा फैल गई थी कि किसी की मदद नहीं कर पाए।

षड्यंत्र या फिर चूक?, जांच के बाद ही स्थिति होगी साफ Ajit Pawar Plane Crash Reason

जांच में जांच टीम फ्लाइट रिकॉर्डर, एन्हांस्ड ग्राउंड प्रॉक्सिमिटी वार्निंग सिस्टम और डिजिटल इंजन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को हासिल करेगी। इसके साथ ही ऑपरेटर से एयरफ्रेम और इंजन लॉगबुक, वर्क ऑर्डर, ऑन-बोर्ड डॉक्यूमेंट्स जमा किए जाएंगे। साथ ही प्लेन से जुड़े बड़े इंस्पेक्शन रिकॉर्ड को भी हासिल किया जाएगा।

जांच के लिए मांगे गए ये डॉक्यूमेंट्स

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से जांच टीम ने क्रू और विमान से जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट्स मांगे हैं। जिसके बाद आगे के एनालिसिस के लिए रडार डेटा की रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी फुटेज, एटीसी टेप रिकॉर्डिंग और हॉटलाइन कम्युनिकेशन हासिल किए जाएंगे।

इसके साथ जांच के लिए टीम गवाहों और बाकी कर्मचारियों के बयान को भी दर्ज करेगी। उसके बाद ही सभी पहलुओं को देखते हुए पता चल पाएगा कि हादसे की वजह आखिर क्या थी? अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button