Big NewsDehradun

ग्रीष्मावकाश में काम करने वाले शिक्षकों के लिए खुशखबरी, काम के बदले मिलेगा ये इनाम

प्रदेश में ग्रीष्मावकाश में भी काम करने वाले शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। अटल उत्कृष्ट स्कूलों में ग्रीष्मावकाश में किए गए काम के बदले शिक्षकों को अवकाश दिया जाएगा।

ग्रीष्मावकाश में काम करने पर मिलेगी छुट्टी

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मावकाश में अटल उत्कृष्ट स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के द्वारा अटल उत्कृष्ट स्कूलों में ग्रीष्मावकाश में किए गए कार्य के बदले उपार्जित अवकाश देने पर मुहर लगा दी गई है।

आदेश हुए जारी

ग्रीष्मावकाश में किए गए कार्य के बदले उपार्जित अवकाश देने को लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें किराजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके आधार पर उन्होंने ग्रीष्म अवकाश में कार्य करने वाले अटल उत्कृष्ट स्कूलों कि शिक्षकों को उप वर्जित अवकाश देने का आदेश जारी किया है।

अधिकारियों को दिए तत्काल कार्यवाही के निर्देश

शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने तत्काल रुप से इस पर कार्यवाही करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए है। राजकीय शिक्षक संगठन की नई कार्यकारिणी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि भी मानी जा रही है। क्योंकि शिक्षकों की जो मांग राजकीय शिक्षक संगठन के चुनाव से पहले उठी थी, उसे नई कार्यकारिणी आने के बाद पूरा कर दिया गया है।

dehradun

इनपुट – मनीष डंगवाल

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button