Haridwar : उत्तराखंड : शिक्षक की हरकत से शिक्षा विभाग शर्मसार, CEO ने लिया संज्ञान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : शिक्षक की हरकत से शिक्षा विभाग शर्मसार, CEO ने लिया संज्ञान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
स्केच

स्केच

हरिद्वार: हरिद्वार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो छात्राओं के साथ डांस करता नजर आ रहा है। जिले के ब्लॉक बहादराबाद के एक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ शिक्षक द्वारा डांस करने का वीडियो का मंगलवार को सीईओ शिव प्रशाद सेमवाल ने संज्ञान लिया है।

वहीं, दो महिला शिक्षिकाओं ने इसी विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला शिक्षिका ने सीईओ को लिखित शिकायत की है। सीईओ ने मामले की जांच बैठा दी है। शिकायत में आरोप है कि प्रभारी प्रिंसिपल द्वारा मोबाइल पर अभद्र मैसेज किए गए हैं। आरोप है कि शिक्षिका को समुद्र की व्हील तक कहा गया है। सीईओ ने खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद को जांच के आदेश जारी किए हैं।

उन्होंने महिलाओं द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोप को भी निराधार बताया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रशाद सेमवाल ने खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद को आदेशित किया गया है कि 24 फरवरी को प्रभारी प्रिंसिपल और डांस करने वाले शिक्षक को कार्यालय में तलब किया जाए। जिसके बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article