highlightPithoragarh

क्लास में पढ़ाते समय बिगड़ी शिक्षक की तबियत, मौत

राजकीय इंटर कॉलेज, कालिका, पिथौरागढ़ में तैनात शिक्षक अरुण कुमार दूबे (54) की क्लास में पढ़ाते समय तबियत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि गणित के शिक्षक अरुण कुमार दूबे क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी बीच उनकी तबियत बिगड़ी और वो गिर पड़े। आनन फानन में सहयोगी टीचर्स ने उन्हें धारचुला स्वास्थय केंद्र पहुंचाया। हालांकि शिक्षक की हालत गंभीर थी लिहाजा चिकित्सकों ने उन्हें रात में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाद में जिला अस्पताल ने भी उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
अरुण के सहयोगी उन्हें पिथौरागढ़ से हल्द्वानी ले जाने के लिए निकले लेकिन बीच रास्ते में ही लमगड़ा के पास उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ी। साथी शिक्षक उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अरुण दूबे की मौत की सूचना मिलने पर उनके परिजन पहुंचे और शव को लेकर उनके पैतृक स्थान जालौन, यूपी के लिए रवाना हो गए। अरुण दूबे की मौत से पूरे इलाके में शोक है। वो पिछले दो दशकों से अधिक समय से धारचुला के राजकीय इंटर कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

Back to top button