highlightPauri Garhwal

नशे में धुत शिक्षक का ग्रामीणों ने किया विरोध, बोला- कुछ भी कर लो मैं नहीं डरता, वीडियो वायरल

पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नशे में धुत शिक्षक का ग्रामीण विरोध करते हैं तो शिक्षक का कहना है कि जो करना है कर लो मैं किसी से नहीं डरता। वीडियो के वायरल होने पर डीएम पौड़ी ने मामले का संज्ञान लेकर शिक्षक पर जांच बैठा दी है।

नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक ग्रामीण द्वारा शराबी शिक्षक का यूं नशे की हालत में स्कूल आने पर विरोध जताया गया। विरोध करने पर शराबी शिक्षक ग्रामीण को ही धमकाने लगा और कहने लगा की उसके खिलाफ जो कार्यवाही करनी है कर लो उसे किसी का कोई डर नही हैं।

राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रणकोट का बताया जा रहा वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक नशे में इतना चूर है कि ठीक से सवाल का जवाब तक नहीं दे पा रहा है। वायरल वीडियो विकासखंड कोट के सबदरखाल स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रणकोट का बताया जा रहा है। वीडियो में ग्रामीण कह रहा है कि शिक्षक का रोजाना यही नियम है उनके बच्चों का भविष्य खतरे में है।

डीएम ने शिक्षक पर बैठाई जांच

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डीएम पौड़ी ने वीडियो का संज्ञान लिया। डीएम ने मामले में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी को दिए हैं वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कोट ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button