highlight

चाय वाले ने बंगला खाली करवाया, अगर चाय वाला भगवाधारी होता तो राजघाट भी खाली करा देते : साध्वी प्राची

ankita lokhandeमुजफ्फरनगर जनपद पहुंची भाजपा की फायर ब्रांड नेता और साध्वी प्राची आर्य ने कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बंगला खाली कराने को लेकर कहा कि कांग्रेस जो चायवाला चायवाला चिल्लाती है, उसी चाय वाले ने बंगला खाली करवा दिया, और अगर चाय वाला भगवाधारी होता तो राजघाट भी खाली करा देते।

फिर यह गांधी परिवार न घर का होता और ना घाट का। साध्वी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस यह बताएं कि लड़की को शादी के बाद अपने ससुराल में रहना चाहिए या अपने मायके में।

प्रियंका गांधी का ससुराल कहां पर है? उन्होंने यह भी कहा कि इन मां, बेटा और बेटी को अलग-अलग बंगला चाहिए और जब यह एक जगह नहीं रह सकते तो देश को क्या शिक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि प्रियंका केवल गंदी राजनीति करती है और मजदूरों को लेकर इतनी गंदी राजनीति को पूरे देश ने देखा है।

हालांकि उन्होंने कानपुर में पुलिस पर हुए हमले के बारे में बोलने से इंकार कर दिया। और केवल इतना ही बोला कि योगी आदित्यनाथ जी ने कानपुर मामले में अच्छा और सराहनीय कदम उठाया है।

उन्होंने चीन को लेकर कहा कि हिंदुस्तान में कुछ चाइना के चाटुकार बैठे हैं और चीन को पीड़ा हो रही है तो यह बिलबिला रहे हैं। इन चाटुकारो के गठजोड़ का खामियाजा देश 70 साल से भुगत रहा है।

Back to top button