जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग को अंजाम दिया गया है। आतंकी कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर हमला कर मौके से फरार हो गए। ईलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जबकि इस से पहले भी आतंकियों ने शुक्रवार को अनंतनाग में पूर्व पंच को निशाना बनाया था।
- Advertisement -
घाटी में फिर हुई टारगेट किलिंग, कश्मीरी पंडित को बनाया निशाना
जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग रूकने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर घाटी में टारगेट किलिंग को अंजाम दिया गया है। घाटी में कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया गया है।
यहां आतंकियों ने रविवार को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर गोलियां चला दीं। उन पर हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए। आनन-फानन में संजय शर्मा को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलवामा के अचन इलाके में संजय शर्मा पर बरसाई गोलियां
मिली जानकारी के मुताबिक संजय शर्मा पुलवामा के अचन इलाके के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम काशीनाथ शर्मा है। संजय रविवार सुबह किसी काम से बाजार जा रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने उन पर हमला कर उन पर गोलियां बरसा दी।
- Advertisement -
इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। इलाके को पुलिस और सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को पूर्व पंच आसिफ अली की हुई थी टारगेट किलिंग
इस से दो दिन पहले ही आतंकियों ने एक और टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था। आतंकियों ने शुक्रवार को रात को अनंतनाग में पूर्व पंच आसिफ अली को निशाना बनाया था। आसिफ अली गनेई बिजबिहाड़ा इलाके के हसनपोरा तवेला में मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान आतंकियों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया। दहशतगर्दों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। आस-पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका ईलाज चल रहा है।
आसिफ अली के पिता की भी जनवरी 2022 में कर दी थी हत्या
घायल आसिफ अली के पिता अली मोहम्मद गनेई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। इस से पहले आतंकियों ने उनकी भी हत्या कर दी थी। आसिफ के पिता कि 29 जनवरी 2022 की शाम मस्जिद के बाहर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पिता की हत्या के बाद आसिफ अली गनेई ने पंच के पद से इस्तीफा दे दिया था।