रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जिले के लालपुर में टैंकर ने सवारियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौत हो गई और आठ लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार टैंपो सवारियों को लेकर रुद्रपुर से किच्छा जा रहा था।
लालपुर में टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हुई और 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों ने किच्छा अस्पताल और रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। संजय नगर निवासी द्रोपा देवी की इस हादसे में मौत हो गई। लालपुर में आइडिया कॉलोनी के पास टैंकर ने टेंपो का जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेंपो पलट गया। हादसे में अभिषेक, विपिन, मंगली प्रसाद, रामलली, अंजनी, रेनू देवी, सोमपाल और जगदेई घायल हो गए।