चंपावत : बुधवार को टनकपुर चम्पावत राजमार्ग एनएच 9 पर धौन के पास पहाडी खिसकने से भारी मलबा आ गया था जिसकी सूचना मिलते ही एनएच के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया.
लोहाघाट और पिथौरागढ़ जाने वाले वाहनों के रूट डायवर्ट
मलबा गिरने का सिलसिला रुकने के बाद से ऑलवेदर रोड के निर्माण कार्य में लगी कम्पनी भी जेसीबी मशीने लगातार मलबा हटाने का कार्य कर रही है लेकिन मलबा इतना अधिक है कि दूसरे दिन भी पूरा मलबा हटाया नहीं जा सका जिसके चलते लोहाघाट और पिथौरागढ़ जाने वाले वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
वहीं टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय मार्ग चम्पावत जिले की लाइफ लाइन है. मार्ग के बंद होने से पहाड़ का मैदान से संपर्क कट गया है. वहीं रूक-रूक कर हो रही बारिश से मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं. इस बीच जिला प्रशासन ने क्यूआरटी टीम को सचेत रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही आपदा प्रबन्धन विभाग ने यात्रियों को जरूरी होने पर ही एनएच 9 में सफर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.