देहरादून: राजधानी में शराब की दुकान से देर रात घर लौट रहे शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन ने बाईक सवार लोगों पर लूट का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके साथ पहले मारपीट की गई। उसके बाद उससे 40 हजार रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब की दुकान का एक सेल्समैन देर रात शराब की दुकान बंद कर जब घर लौट रहा था तो तभी नालापानी चैक पर तीन बाईक सवारों ने उसके पीछे से हमला कर दिया। उसके पास एक बैग था वे उसे लूट कर ले गये, जिसमें लगभग 40 हजार रूपये थे। इससे पहले भी देहरादून में शराब की दुकान के एक सेल्समैन से लगभग 5 लाख रूपये की लूट का मामला सामने आया था।
लेकिन इस मामले में पुलिस को सेल्समैन की नीयत पर भरोसा नहीं है। दरअसल, सेल्समैन ने रात को पुलिस को फोन कर उसके साथ मारपीट की घटना बताई थी एसपी सिटी श्वेता चैबे का कहना है कि सूचना मिलेने पर रायपुर थाना प्रभारी मौके पर गये थे, तब सेल्समैन ने मारपीट की बात कही थी। सुबह उसने थाने में आकर लूट की बात कही। उन्होंने बताया कि घटना स्थल और आस-पास के सीसीटीवी चैक करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।