उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार सीडीएस और एनडीए में चयनित छात्रों को सरकार की ओर से दी जाने वाली प्रोत्साहन योजना में बदलाव करने जा रही है। अभी तक एनडीए और सीडीएस में चयनित छात्रों को सरकार की ओर से 50- 50 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती थी। अब चयन के बाद पुरस्कार की बजाए परीक्षा की तैयारी के लिए मदद दी जाएगी।
टैलेंट सर्च के जरिए पचास निर्धन छात्रों का चयन
उन्होंने बताया कि टैलेंट सर्च के जरिए पचास निर्धन छात्रों का चयन होगा। कोचिंग संस्थान के साथ- साथ सेना के अफसर भी छात्रों का मार्गदर्शन देंगे। बच्चों को पुरस्कार की बजाए तैयार करने वाले संस्थान को आर्थिक मदद दी जाएगी।
2016-17 और 17-18 में सीडीएस और एनडीए में चुने गए 140 छात्रों की पचास- पचास हजार की इनाम की बकाया राशि सरकार जल्द बांटने जा रही है। रक्षा मंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत छात्रों को यह राशि वितरित करेंगे।