नैनीताल। कैदियो को आत्मर्निभर बनाने के लिए जेल प्रशासन और राज्य सरकार की एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है। हल्दवानी में कैदियों द्वारा बनाए गए कपड़ों की शनिवार को प्रदर्शनी लगाई गयी, जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी दीपक रावत ने किया। प्रदर्शनी की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम राज्य के सभी जेलो मे होने चाहिए जिससे कि जेल से छूटने के बाद कैदी आत्मर्निभर होकर अपना जीवन ठीक तरीके से गुज़ार सके।