highlightNainital

उत्तराखंड: जरा देखकर लें कॉस्मेटिक सामान, कहीं चेहरे की रंगत ना उड़ जाए, यहां हुआ खुलासा

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: लोग कॉस्मटिक अपनी सुंदरता बढ़ाने और चेहरे को बचाने, साफसुथरा रखने के लिए प्रयोग करते हैं, लेकिन बाजार में बित रहे नकली कॉस्मेटिक आपका चेहरा बिगाड़ भी सकते हैं। हल्द्वानी में इससे जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने वाले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामला बनभूलपुरा के लाइन नंबर एक का है।

जानकारी के अनुसार यहां इरफान कादरी कॉस्मेटिक की दुकान और मून पैलेस कॉस्मेटिक दुकानों में नकली कॉस्मेटिक के सामान बेचे जा रहे थे, जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की और मौके पर पुलिस को शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने दुकान को सीज कर दिया है।

सीओ हल्द्वानी शांतनु पाराशर ने बताया कि लाइन नंबर एक बनभूलपुरा में कॉस्मेटिक की दुकान है, जहां पर नकली कॉस्मेटिक के सामान बेचा जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई की और दुकान को तहसीलदार के मौजूदगी में सीज करते कर दिया है। साथ ही दुकान स्वामी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

Back to top button