highlightNational

तैयारी तेज : पहले चलेगी डेमो क्लास, फिर तीन चरणों में खोले जाएंगे स्कूल

Breaking uttarakhand newsहरियाणा में स्कूल खोलने की कवायद तेज हो गई है। सरकार तीन चरणों में स्कूलों को खोलेगी। स्कूल खोलने से पहले डेमो कक्षाएं चलाई जाएंगी। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 10वीं, 11वीं, 12वीं कक्षाएं सबसे पहले शुरू की जाएंगी। छठी से नौवीं कक्षा उसके बाद शुरू करेंगे। सबसे अंत में पहली से पांचवी तक की कक्षाएं शुरू करने का विचार है।

इन बातों पर भी विचार किया जा रहा है कि आधे बच्चे एक दिन बुलाए जाएंगे और आधे बच्चे अगले दिन। दूसरा विचार यह है कि आधे बच्चों को सुबह के टाइम बुलाया जाए व आधे बच्चों को शाम के समय। जिला स्तर पर कमेटियां बना दी गई है, सुझाव लिए जा रहे हैं। विशेषज्ञों की राय है कि कोरोना वायरस लंबे समय तक चलेगा। कोरोना के डर से बैठा नहीं जा सकता।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो बच्चे 11वीं क्लास में आर्ट और कॉमर्स संकाय लेंगे, उनका रिजल्ट औसत आधार पर तैयार किया जाएगा। जो बच्चे साइंस संकाय लेंगे, उनका एग्जाम होगा। सोमवार तक दसवीं का रिजल्ट आ जाएगा। 1 से 15 जुलाई तक प्लस टू के एग्जाम होंगे।

Back to top button