Crew Box Office Collection: बॉलीवुड की तीन हीरोइन तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की फिल्म क्रू(Crew) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए चार दिन हो गए है। फिल्म को दर्शकों द्वारा भी काफी पंसद किया जा रहा है। देश के साथ साथ फिल्म विदेशों में भी शानदार कमाई कर रही हैं। इस फिल्म में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के साथ दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अभिनय करते नजर आएंगे। 29 मार्च 2024 को रिलीज हुई क्रू ने पहले दिन भी दमदार कमाई की थी। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने चौथे दिन कितनी कमाई की है।
Crew की रही दमदार ओपनिंग
‘क्रू’ ने पहले दिन ‘गुड फ्राइडे की छुट्टी का भरपूर फायदा उठाया। ‘फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग की। तो वहीं दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। दूसरे दिन जहां फिल्म ने 9.75 करोड़ का कलेक्शन किया। तो वहीं तीसरे दिन 10.5 करोड़ का कारोबार किया।
फिल्म ने चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
फिल्म ने मंडे को भी काफी अच्छी कमाई की। चौथे दिन फिल्म ने 4.2 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म भारतीय दर्शकों को काफी पंसद आ रही हैं। इसके साथ ही विदेशों में भी फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही हैं।वर्ल्डवाइड फिल्म ने 20.07 करोड़ से खाता खोला। तो वहीं दूसरे दिन 21.06 करोड़ की कमाई कर डाली। तीसरे दिन 21.40 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में अब वर्ल्डवाइड चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए है।
चौथे दिन Crew का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
‘क्रू’ चौथे दिन यानि सोमवार को 8.20 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। ऐसे में चार दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 70.73 करोड़ रुपये हो गया है। जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगी। तो वहीं देशभर में फिल्म की टोटल कमाई 33.7 करोड़ रुपये हो गई है।