Sports

England ने की T20 World Cup 2024 के लिए टीम की घोषणा, इन प्लेयर्स को मिली जगह

England Sqaud For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऐसे में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टीम में जगह बनाने में सफल हुए है। तो वहीं क्रिस जॉर्डन भी टीम का हिस्सा है। टीम का जिम्मा जोस बटलर के कन्धों पर है। तो वहीं आईपीएल में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाले फिल साल्ट, विल जैक्स और जॉनी बेयरस्टो भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शामिल नहीं होंगे। फिल साल्ट, विल जैक्स और जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाज टीम का टॉप आर्डर संभाल सकते है। इसके साथ ऑलराउंडर के तौर पर मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन और बेन डकेट को टीम में जगह दी है। स्पिनर के रूप में आदिल रशिद और टॉम हार्टले 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। तेज गेंदबाज की बात करें तो मार्क वुड, रीस टॉपले, जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन टीम का हिस्सा हैं.

T20 World Cup 2024 England Squad

जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर, फिल साल्ट, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम कुरन, बेन डकेट, विल जैक, टॉम हार्टले, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, रीस टॉपले और मार्क वुड।

Back to top button