रुड़की आईआईटी में सीरिया की एक छात्रा से फर्जी ई मेल बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी के इन मामले में पुलिस विभाग समेत आईआईटी में हड़कंप मच गया है।
दरअसल सीरिया की रहने वाली एक छात्रा जो रुड़की आईआईटी में रहकर रिसर्च कर रही है, उससे ऑनलाइन 15 हज़ार रुपए की ठगी की गई। बाद में पता चला कि जिस मेल आईडी से छात्रा से संपर्क किया गया था वह फ़र्ज़ी तौर पर बनाई गई आईडी थी। इस मामले में छात्रा ने एक तहरीर सिविल लाइन कोतवाली में दी है, जिसके आधार पर मामला साईबर सेल को सौंप दिया गया है।
रुड़की कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि सीरिया की छात्रा द्वारा एक तहरीर देकर बताया गया कि उनके एचओडी द्वारा उन्हें मेल कर एक खाता नम्बर भेजा गया और उसमें 15 हज़ार रुपये डालने की बात कही गई, जिस पर छात्रा ने संबंधित खाते में रुपये डाल दिये। बाद में जब उसकी मुलाकात एचओडी से हुई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई मेल छात्रा को नहीं की थी। फिलहाल पुलिस ने सारा मामला साईबर सेल को सौंप दिया है।