देहरादून- अब से थोड़ी देर बाद पीएम नरेद्र मोदी सीएम त्रिवेंद्र रावत के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने देहरादून पहुच जांएगे।
कार्यक्रम में तकरीबन 5000 वीआईपी अतिथियों के हिस्सा लेेने का अनुमान हैं। प्रशासन ने उसी हिसाब से तैयारी कर रखी है। इसके अलावा सूबे की आम जनता भी सीएम के राजतिलक समारोह की साक्षी बनेगी।
दिलचस्प बात ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून में महज आधे घंटे रहेंगे। तीन बजे दून पहुंचने वाले पीएम 30 मिनट बाद यानि साढे तीन बजे दून से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। लिहाजा सीएम त्रिवेंद्र रावत और उनके मंत्रिमंडल का शपथ समारोह महज 11 मिनट में निबट जाएगा। माना जा रहा है कि यूपी के निजाम के चयन के चलते पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दोनो को दिल्ली जल्द पहुंचना होगा।