हरिद्वार- मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती गंगा बचाने के लिए अब दिल्ली में तप शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गंगा को बचाने की बजाए, माफिया को बढ़ावा दे रही है। इस कारण उन्हें दिल्ली में तपस्या करने का निर्णय लेना पड़ा है।
मातृसदन में पत्रकारों से बातचीत में परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि पिछले दिनों वैज्ञानिकों की टीम ने खनन की जांच की थी। जिसकी अभी तक रिपोर्ट भी नहीं आई है कि प्रशासन और शासन ने इसी बीच कुंडी गांव में खनन का एक और पट्टा खोल दिया है।
इससे साफ है कि जिला प्रशासन एवं सरकार को गंगा से ज्यादा खनन माफिया की चिंता है। वरना बिना जांच रिपोर्ट आए खनन का पट्टा खोलने का कोई औचित्य ही नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन गंगा बचाने के लिए खनन बंद करने की बजाए और बढ़ावा दे रहा है। परमाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में तप शुरू करने की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।