- Advertisement -
नूपुर शर्मा के विवादित बयान का असर उत्तराखंड में भी दिखने लगा है। उत्तराखंड में काली सेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप को हत्या की धमकी दी गई है। स्वामी आनंद स्वरूप ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।
हरिद्वार में काली सेना के संस्थापक और आनंद स्वरूप ने सीएम धामी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। आनंद स्वरूप ने लिखा है कि वो शांभवी पीठाधीश्वर हैं और शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कुछ दिनों पूर्व नूपुर शर्मा के समर्थन में एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
- Advertisement -
इस पोस्ट के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आनंद स्वरूप ने सीएम से विशेष सुरक्षा मांगी है। उन्होंने पत्र में लिखा कि उनका उद्देश्य हिंदू राष्ट्र निर्माण है। स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा है कि इस संबंध में उन्होंने स्थानीय प्रशासन को भी पत्र लिखा लेकिन उन्हे सुरक्षा नहीं दी गई है।