Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : PG डॉक्टरों ने शुरू की हड़ताल, ये है बड़ा कारण

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी : राजकीय मेडिकल कालेज में कार्यरत पीजी डॉक्टर एक बार फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। 1 दिसंबर से अस्पताल में जहां विभागों की ओपीडी खोले जाने का निर्णय लिया गया है, तो उससे ठीक पहले पीजी डॉक्टर पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार उनके साथ धोखा किया जा रहा है।

हर बार उन्हें आश्वासन दिया जाता है लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को अब तक अमल में नहीं लाया गया है। गौरतलब है कि पीजी डॉक्टरों को वर्तमान में आधा वेतनमान मिलता है जबकि मुख्यमंत्री द्वारा इसी वर्ष जनवरी माह में पूर्ण वेतनमान दिए जाने की घोषणा की गई थी।

पीजी डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उन्हें पूर्ण वेतन दिए जाने का शासनादेश जारी नहीं हो जाता तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे। वही, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कहना है की सभी डॉक्टरों की मांगों को शासन तक पहुंचाया गया है और इस पर शासन ही निर्णय लेगा फिलहाल वह अपने स्तर पर डॉक्टरों को समझा कर वापस काम करने के लिए भेजने का प्रयास कर रहे हैं।

Back to top button