DehradunBig News

POP के दौरान IMA में बिना पास के मिला संदिग्ध युवक, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

आईएमए में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान देश की सेवा के लिए 343 सैन्य अफसर तैयार हो गए हैं। कार्यक्रम के दौरान परेड देखने के लिए आर्मी यूनिफॉर्म में एक संदिग्ध युवक घुस गया। जिसे मिलिट्री इंटेलिजेंस ने हिरासत में ले लिया है।

POP के दौरान IMA में घुसा संदिग्ध युवक

युवक की पहचान मुद्दसर अली (22) पुत्र सैयद मोहम्मद मुद्दसर अली निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह सीडीएस की तैयारी कर रहा है। पिछले लम्बे समय से वो पासिंग परेड देखना चाहता था। इसलिए वो बिना पास के ही परेड देखने पहुंच गया। बता दें युवक ने आर्मी की यूनिफॉर्म और जूते भी पहने हुए थे।

युवक से जारी है पूछताछ

युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास परेड के लिए कोई भी आधिकारिक पास नहीं था। युवक ने पूछताछ में बताया कि वो हाल में में डीएल रोड स्थित राधे बॉयज हॉस्टल में रह रहा है। फिलहाल पकड़े गए युवक को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पण्डितवाड़ी पुलिस को सौंप दिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button