हल्द्वानी- एक बार फिर उत्तराखंड सेे अच्छी खबर है। कोरोना पॉजिटिव 6 मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।मिली जानकारी के अनुसार तीन जमाती हल्द्वानी के बनभूलपुरा और तीन यूपी अमरोहा के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में अभी तक 46 मामले सामने आ चुके हैं।
बता दें कि कई बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज सभी को डिस्चार्ज किया गया। सभी कुछ दिन तक मोतीनगर में क्वॉरेंटाइन रहेंगे। जानकारी मिली है कि 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अब भी सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।