
सुशांत के हेल्पर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद जब उनका कमरा खुला तो सबसे पहले सिद्धार्थ पिठानी ही अंदर गए थे। उनको इस हालत में देख सभी के होश उड़ गए थे। बताया कि मैं दरवाजे पर ही खड़ा था। तभी सिद्धार्थ के पास किसी का फोन आया कि उनका शव उतार दो, सांसें चल रही होंगी तो अस्पताल ले जाएंगे। इसके बाद सिद्धार्थ ने सुशांत सर का शव को नीचा उतारा था। वहीं जब नीरज से सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के झगड़े के बारे में पूछा गया तो खुलासा किया कि दोनों के बीच कभी उसके सामने झगड़ा नहीं हुआ। रिया उसके सामने कभी भी सुशांत पर गुस्सा जाहिर नहीं करती थीं। जिस दिन रिया सुशांत का घर छोड़कर अपने घर जा रही थीं उस दिन उन्होंने नीरज से उनके कपड़े पैक करने के लिए कहा था। इसके बाद नीरज ने जैसे ही कपड़े पैक किए, रिया अपने घर चली गईं थीं। खैर अब सीबीआई सारे पत्ते खोलेगी और एक एक से फिर से पूछताछ करेगी और सच्चाई सामने आ पाएगी।