National

सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने किया उनका अधूरा सपना पूरा

appnu uttarakhand newsसुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी टीम ने एक वेबसाइट सेल्फम्यूजिंग डॉट कॉम लॉन्च किया है. इस वेबसाइट को सुशांत सिंह की याद में बनाया गया है. सुशांत की टीम ने खुलासा किया कि सेल्फ म्यूजिंग उनका सपना था. उनके आधिकारिक फेसबुक पेज से वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए टीम ने लिखा कि वे एक ऐसा स्पेस बनाना चाहते थे, जहां उनकी ऑडियंस उनके मन में रहे. वह अपने फैंस को गॉडफादर कहते थे.

ये वेबसाइट की लॉन्च

https://selfmusing.com/

सुशांत सिंह राजपूत ने वेबसाइट लॉन्च करते हुए फेसबुक पर इसकी जानकारी दी और लिखा कि भले ही वह दूर चले गए हों, लेकिन वह हमारे बीच अब भी जिंदा हैं. उनके सेल्फ म्यूजिंग मोड https://selfmusing.com/ की शुरुआत हो रही है. आपके जैसे फैन्स ही सुशांत के रियल गॉडफादर थे. जैसा कि उनसे वादा किया गया था, इस जगह पर उनके विचारों, उनकी जानकारियों, सपनों और आकांक्षाओं का भंडार होगा, जो वह हमेशा से चाहते थे कि लोग इस बारे में जानें. जी हां, हम उनके उन सभी पॉजिटिव एनर्जी को यहां डाल रहे हैं जिसे वह अपने पीछे छोड़ गए हैं.’

Back to top button