National

सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, ये थी मौत की वजह

cause of death revealed2020 सच में बॉलीवुड समेत पूरे देश के लिए खराब रहा। कोरोना महामारी ने जहां देश को हानि पहुंचाई और कई जानें ली तो वहीं बॉलीवुड में कई हस्तियां इन दुनिया को अलविदा कहा. ऋषि कपूर, इमरान खान, सिंगर वाजिद खान के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत का इस तरह दुनिया से चला जाना सबको दुखी कर गया।

आपको बता दें कि रविवार को 34 साल के सुशांत ने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि एक्टर बीते 6 महीने से डिप्रेशन में थे. मुंबई के कूपर अस्पताल में उनकी बॉडी रविवार शाम 4 बजे लाई गई. देर रात उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है जिसमे मौत की वजह फांसी लगाना ही सामने आई है. हालांकि फाइनल रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार है.

डॉक्टरों ने सुशांत सिंह राजपूत के वाइटल ऑर्गन्स को फोरेंसिक जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजा है, जहां शरीर में किसी तरह के ड्रग्स या जहर की मौजूदगी का पता लगाया जाएगा. सुशांत की विसरा रिपोर्ट भी दो-तीन दिनों में आ जाएगी. सुशांत का अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा. पटना से उनके पिता और बहनें मुंबई आ चुके हैं. वहीं, एक बहन पहले से ही मुंबई में है.
.

Back to top button