नागरिकता संशोधन कानून के बनने के बाद से ही देशभर में हिंसा की स्थिति बन गई है. बिल के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं औऱ इसका विरोध कर रहे हैं। बात करें दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की तो हालात खराब है. जामिया के छात्र इस कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे तो पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया जिसके बाद हालाक और खराब हो गए। मुंबई में भी टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और आईआईटी के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में तमाम लोगों के साथ ही एक्टर सुशांत सिंह भी पहुंचे। सुशांत सिंह ने इस प्रोटेस्ट में CAA के खिलाफ अपनी राय रखी।
वहीं हैरान कर देने वाली खबर ये है कि एंटी सीएए प्रोटेस्ट का हिस्सा बनने के बाद सुशांत सिंह को टीवी शो सावधान इंडिया की होस्टिंग से हाथ धोना पड़ा है। बता दें कि सुशांत सिंह लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले शो सावधान इंडिया को पिछले कई सालों से होस्ट करते आ रहे हैं।
सुशांत ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्हें सावधान इंडिया के साथ पारी खत्म करनी पड़ रही है। सुशांत सिंह का कहना है कि उन्हें CAA के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मिली है।
वहीं ये खबर जानकर उनके फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. लोगों ने सुशांत सिंह से कहा कि इस देश में सच बोलने वालों के साथ ऐसा ही होता है.