NainitalBig News

बनभूलपुरा में शुरू हुआ रेलवे की भूमि का सर्वे, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि का सर्वे शुरू हो गया है. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं. बता दें हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे की 30 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण कर 4 हजार से ज्यादा मकान बनाए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद रेलवे, प्रशासन और नगर निगम की टीम ने सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है.

बनभूलपुरा में शुरू हुआ रेलवे की भूमि का सर्वे

सर्वे के साथ ही मकान के बाहर लाल निशान लगाए जा रहे हैं. सर्वे शुरू होने से बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर रेलवे की टीम के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार के साथ ही प्रशासन की टीम भी मौजूद है. सर्वे के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें अगले 15 दिन तक बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण की गई भूमि का सर्वे चलेगा.

ये है पूरा मामला

बता दें नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों ने रेलवे की करीब 30 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा कर रखा है. इस इलाके में करीब चार हजार परिवार बसे हुए हैं. जिन्होंने पक्के घर बनाए हुए हैं. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने यहां बसे लोगों को हटाने के आदेश दिए थे. रेलवे ने अतिक्रमणकारियों को यहां से हटाने का नोटिस जारी किया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमणकारियों के पुनर्वास के निर्देश दिए थे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button