भगवानपुर। सूबे में भले ही चार दिसंबर को आदर्श आचार सहिंता लग गई हो। बावजूद इसके भगवानपुर विधानसभा में पार्टी व प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार लगातार हो रहा है। ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि, भगवानपुर विधानसभा में लगे सियासी दलों के होर्डिंग्स, झंडे, वाल पेंटिंग्स अभी तक नहीं हटाए गए हैं। ना हीं इन पर किसी जिम्मेदार अधिकारी की नज़र गई है और ना ही सियासी दलों ने इन्हे हटाने की जहमत उठाई है। हालांकि जब एसडीएम से इस मसले पर पूछा गया तो वे भी इन्हें जल्द हटाने का भरोसा देते नज़र आए।