डेस्क– सूबे पर आज प्रभु की कृपा बरसेगी। ठीक दोपहर 12 बजे रेल मंत्री सुरेश प्रभु गढवाल सांसद जनरल खंडूड़़ी के साथ गैरसैंण पहुंच जांएगे। यहां प्रभु सूबे को कई सौगाते देंगे। जिनमें कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा। जिसमें हरिद्वार लक्सर रेल लाइन सेक्शन की डबलिंग, हरिद्वार -लक्सर के बीच 8 सब वे निर्माण, दून स्टेशन पर 2 लिफ्ट्स एवं 6 एलिवेटर्स ,लालकुंआ मे मशीन लाउंड्री एवं सेकेंड कोच मेंटेनेंस पिट, काठगोदाम स्टेशन पर यात्रियों के विश्राम को 5 बेस पीपी शेल्टर्स, काठगोदाम स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, काशीपुर स्टेशन में प्राइवेट भाड़ा टर्मिनल, हेमपुर इस्माइल पर नया तीन लाइन स्टेशन, हल्द्वानी स्टेशन पर पीपी शेल्टर, रुद्रपुर सिटी स्टेशन पर वेटिंग रूम,लालकुंआ स्टेशन पर 1 पीपी शेल्टर एवं कोच इंडिकेटर बोर्ड जैसी योजनाएं शामिल हैं। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है सुरेश प्रभु गैरसैंण को भी कोई सौगात देंगे या नहीं। गैरसैण में सुरेश प्रभु गढ़वाल सांसद भुवनचंद्र खंडूड़ी के साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि गैरसैंण भाजपा की परिवर्तन यात्रा का पड़ाव भी नहीं है। बावजूद इसके जनसभा और योजनाओं के ऐलान की बात किसी को समझ में नहीं आ रही है।