
टीवी एक्ट्रैस सुरभि ज्योति(Surbhi Jyoti) शादी के बंधन में बंध चुकी है। अभिनेत्री ने एक्टर सुमित सूरी संग बीते दिन यानी 27 अक्टूबर को शादी रचाई। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दोनों की शादी की रस्में चल रही थीं। रस्मों से तस्वीरें अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसी बीच उन्होंने शादी से भी अपनी फोटोज(Surbhi Jyoti Wedding Photos) फैंस के साथ साझा की।
एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने सुमित सूरी संग रचाई शादी
इंस्टाग्राम पर सुरभि ज्योति ने अपनी शादी की फोटोज फैंस के साथ शेयर की है। जो तस्वीरें पोस्ट की गई है उनमें एक फोटो फेरों के समय की है। इस दौरान अभिनेत्री ने शादी के लाल जोड़ा पहना। जिसमें वो काफी खुबसुरत लग रही थी। तो वहीं सुमित सूरी ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहन रखी थी। दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे थे।
सुरभि ज्योति ने शेयर की शादी की तस्वीरें (Surbhi Jyoti Wedding Photos)
तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन लिखा, “शुभ विवाह. 27.10.204।” इसके साथ ही उन्होंने हार्ट वाली इमोजी भी डाली है। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें छायी हुई है। फैंस दोनों को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बता दें कि टीवी की दुनिया में सुरभि जाना माना नाम है। अभिनेत्री कई सुपरहिट शोज किए है। जिसमें नागिन, कुबूल है, इश्कवाज आदि टीवी शोज शामिल है। शो कुबूल है से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इस शो में वो जोया के किरदार में नजर आई थी।
कब हुई थी पहली मुलाकात
सुरभि और सुमित एक प्रोजेक्ट के दौरान मिले थे। अभिनेत्री ‘हांजी: द मैरिज मंत्र’ की म्यूजिक वीडियो का हिस्सा थी। कहा जा रहा है कि इसी के सेट पर दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी। सुमित की बात करें तो वो ’14 फेरे’, ‘वॉर्निंग’,‘बबलू हैप्पी है’,‘वॉर्निंग 3डी’ आदि फिल्मों में काम कर चुके है।