Surbhi Chandna bachelorette: टीवी सीरियल इश्कबाज फेम सुरभि चंदना जल्द ही शादी करने जा रही है। ऐसे में अभिनेत्री ने शादी से पहले बैचलरेट पार्टी राखी। जहां वो अपने फ्रेंड्स के साथ मस्ती करती नज़र आ रही है। अभिनेत्री ने इस पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

सुरभि चंदना की बैचलरेट पार्टी की इनसाइड तस्वीरें
ब्राइड टू बी सुरभि चंदना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें उनकी बैचलरेट पार्टी से है। इस पार्टी में वो अपने दोस्तों के साथ खूब एन्जॉय करती नजर आ रही है। इस पार्टी में अभिनेत्री के क्लोज फ्रेंड्स और उनके मंगेतर करण शर्मा भी मौजूद थे।

पिंक वन पीस में काफी खूबसूरत लग रही थी सुरभि
सुरभि ने पिंक कलर का वन पीस ड्रेस पहना हुआ है। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है। अभिनेत्री नेअपने फैंस के लिए पार्टी की कुछ झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है।

एक फोटो में वो करण शर्मा संग पोज़ देती हुई भी नज़र आ रही है। दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है। पार्टी के दौरान सुरभि अपनी गर्ल गैंग के साथ ट्विनिंग करती दिखाई दी।

सुरभि की इस पार्टी में उनके सीरियल इश्कबाज के को स्टार्स भी शामिल थे।

बता दें कि अगले महीने सुरभि अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग साथ फेरे लेने वाली है। फैंस उनकी शादी के लिए काफी उत्साहित है।