National : सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण को लगाई कड़ी फटकार, कहा, कोर्ट को गंभीरता से लें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण को लगाई कड़ी फटकार, कहा, कोर्ट को गंभीरता से लें

Renu Upreti
2 Min Read
Supreme Court strongly reprimands Ramdev and Balakrishna
Supreme Court strongly reprimands Ramdev and Balakrishna

पतंजलि के झूठे विज्ञापन मामले में आज 2 अप्रैल को सुनवाई के दौरान बाबा रामदेव पेश हुए। इसके अलावा पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण भी देश की शीर्ष अदालत में हाजिर हुए और कोर्ट ने दोनों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कोर्ट को गंभीरता से लें। कानून की महिला सबसे ऊपर है और आपने सारी सीमाएं लांघ दीं।

बता दें कि कोर्ट ने पिछली सुनवाई में दोनों को अवमानना नोटिस जारी करते हुए कोर्ट में पेश होने को कहा था। बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों के मामले में दायर याचिका पर नवंबर 2023 से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन की बेंच ने की।

10 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई

कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से भी पूछा कि केंद्र की सलाह के बाद क्या कदम उठाया गया? सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव को हलफनामा दाखिल करने के लिए आखिरी मौका दिया। सुप्रीम कोर्ट 10 अप्रैल को मामले की सुनवाई करेगा। अगली सुनवाई पर रामदेव और बालकृष्ण को पेश होना है।

रामदेव के वकील ने माफी मांगी

सुप्रीम कोर्ट पतंजलि की तरफ से दिए गए जवाब से संतुष्ट नहीं दिखा और कंपनी के रवैये पर नाराजगी जताई। बता दें कि रामदेव के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से हाथ जोड़कर माफी मांगी। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस हिमा कोहली ने कहा कि हमें हैरानी है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद केंद्र सरकार ने अपनी आंखें क्यों बंद रखीं।

Share This Article