Big NewsUttarakhand

अंकिता भंडारी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने मांगी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट, दिया ये वक्त

अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बड़ा अपडेट है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की है। सुप्रीम कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में धामी सरकार के स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए दो हफ्ते का समय दिया है।

आपको बता दें कि अंकिता के माता-पिता व और सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष नेगी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। याचिका में मामले की सीबीआई जांच की मांग गई है। इससे पहले उन्होंने हाईकोर्ट नैनीताल में भी याचिका दायर की थी जिसे 21 दिसंबर को कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

अंकिता भंडारी हत्याकांड से हिल गया था उत्तराखंड

गौरतलब है 18 सितंबर को यमकेश्वर ब्लाक में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी कर्मचारी अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी।

करीब तीन दिनों तक इस मामले की जांच राजस्व पुलिस करती रही। इसके बाद शासन के निर्देश पर मामले को रेगुलर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अंकिता की हत्या की बात उगल दी। पता चला कि पुलकित और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ था।

ऋषिकेश से लौटते वक्त पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 22 सितंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button