
चमोली : कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के आंदोलन का 20वां दिन है. सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि कानून वापस नहीं होगा। वहीं किसान भी टस से मस होने वाले नहीं हैं। किसानों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी वो पीछे नहीं हटेंगे। किसानों को देशभर से विपक्षी पार्टियों और लोगों का समर्थन मिल रहा है। बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड के किसानों समेत लोगों ने भी किसानों को समर्थन दिया है। उत्तराखंड में अलग-अलग जिलों में किसान यूनियन ने अपना समर्थन दिया। वहीं चमोली के देवाल विकास खंड के सीमांत गांव से भी किसान आंदोलन को समर्थन मिला है।
आपको बता दें कि चमोली जिले के देवाल विकास खंड के ग्राम पंचायत हिमनी से किसान आंदोलन को समर्थन दिया गया है। गांव वाले किसान आंदोलन के समर्थन में आगे आए हैं। हिमनी गांव के लोग कृषि बिल के खिलाफ अपने ही गांव हिमनी में धरने पर बैठे और किसा आंदोलन नको समर्थन करते हुए नारेबाजी की। किसान के समर्थन में बूढे से लेकर जवान और युवा से लेकर महिलाएं भई धरने पर बैठीं और किसान आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी की। ग्रामीणों ने जय जवान जय किसान के नारे लगाए। इस दौरान सभी ग्रामीण मास्क लगाए नजर आए।
बता दें कि चमोली के सिमांत गांव हिमनी के लोग किल्लत भरी जिंदगी जी रहे हैं। सीमांत गांव हिमनी में लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गैस की किल्लत से लेकर सड़कों की समस्या और पानी बिजली से लेकर कई तरह की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं।