Entertainmenthighlight

हिट हुई या फ्लॉप?, ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari का चार दिनों में ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’(Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) का ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 से क्लैश हुआ। दोनों ही फिल्में दो अक्टूबर को रिलीज हुई। जहां कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर कबजा कर रखा है। तो वहीं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने भी अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बनाई हुई है। लेकिन फिल्म कांतारा से काफी पीछे चल रही है। चलिए जानते है कि बॉक्स ऑफिस पर वरूण की इस फिल्म का क्या हाल है?

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?

शशांक खेतान ने ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को डायरेक्ट किया है। फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ सहित कई कलाकार शामिल है। फिल्म को कांतारा से क्लैश का काफी नुकसान हुआ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजीट में भी कमाई नहीं कर पा रही है। हालांकि चार दिनों में फिल्म का ठीक-ठाक कलेक्शन हो गया है।

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection

  • पहले दिन की कमाई- 9.25 करोड़
  • दूसरे दिन की कमाई- 5.5 करोड़
  • तीसरे दिन की कमाई- 7.5 करोड़
  • चौथे दिन की कमाई- 7.63 करोड़
  • टोटल कमाई- 29.88 करोड़ रुपये

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ नहीं निकाल पाई आधा बजट

रिलीज हुए फिल्म को चार दिन हो गए है। इन चार दिनों में फिल्म अपना आधा बजट भी निकाल नहीं पाई है। बताते चलें कि फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का बजट 80 करोड़ के आस पास है। फिल्म को हिट होने के लिए करीब 100 करोड़ा से ज्यादा का कलेक्शन करना होगा। जो मौजूदा समय में कहीं से कहीं तक भी पोसिबल नहीं लग रहा।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button