बच्चों का नाम नूह और अशर
दरअसल सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने पिछले साल एक लड़की को एडॉप्ट किया था, जिसका नाम निशा कौर वेबर है. सोमवार को सोशल मीडिया के जरिये सनी ने अपने पति डेनियल और तीनों बच्चों के साथ फोटो शेयर की तो सब चौंक गए। लेकिन इस फोटो के साथ सनी ने पोस्ट भी लिख कर बताया कि उनके घर में दो नए मेहमान आये हैं।
इसकी प्लानिंग पिछले साल जून में की गई थी और कुछ हफ़्तों पहले दोनों बच्चों का जन्म हुआ है। उनका नाम नूह और अशर रखा गया है। सनी ने लिखा कि 21 जून 2017 को ही उन्हें और उनके पति को ये जानकारी मिल चुकी थी कि जल्द ही अब वो तीन बच्चों की माँ कहलाएंगी। अब हमारा परिवार पूरा हो गया हैl
बड़ी बात ये थी कि सनी की इन्स्टाग्राम पोस्ट के बाद एक घंटे में दो लाख लोगों ने देखा और अब इसकी संख्या पांच लाख हो गई है। सनी और डेनियल ने दो साल की निशा को पिछले साल गोद लिया था। निशा कौर, महाराष्ट्र के लातूर में पैदा हुई थीं।