यूजर्स के कमेंट
यूएक यूजर ने लिखा है- सुना है सनी देओल पाजी अमित शाह से ये कहने गए थे कि इजाजत हो तो एकबार फिर पाकिस्तान हो आऊं। एक यूजर ने लिखा- लगता है सर्जिकल स्ट्राइक 3 होने वाली है।
एक अन्य यूजर ने लिखा- सनी देओल भाजपा में शामिल पाकिस्तान में हैंडपंप की सुरक्षा बढ़ाई गई। एक ने लिखा- 56 का सीना और ढाई किलो का हाथ दोनों जनता के साथ है। अब बीजेपी को कौन हरा सकता है।
एक यूजर ने लिखा- बेरोजगारी का आलम तो देखिए भैया, सनी देओल बीजेपी ज्वाइन करके गुरदासपुर से टिकट लेने वाले हैं। एक ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा।