प्रदेश के अलग अलग जिलों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। कई जगह पहाड़ी से सड़को पर मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है। जिस वजह से यातायात करना मुश्किल भरा हो गया है। वहीं चमोली के कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे के पास सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है ।
सड़क धंसने से आवाजाही बाधित
कर्णप्रयाग गैरसैण के पास काली माटी में कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे में सड़क धंस गई है। जिस वजह से मार्ग बंद हो गया है। सड़क के नीचे भूस्खलन होने से करीब 15 मीटर सड़क धंस गई है। सड़क धंसने से कर्णप्रयाग व गैरसैंण की तरफ जाने वाले वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।
निरिक्षण के लिए रवाना हुई टीम
यातायात बाधित होने से हाईवे के दोनों ओर कई वाहन फंस गए हैं। चमोली पुलिस की ओर से प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक एनएच के एई अंकित सागवान ने बताया कि कालीमाटी में सड़क का निरीक्षण करने के लिए मौके पर जेई को भेज दिया गया है।
जगह-जगह मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध
इसके अलावा रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग में भी मलबा आ गया है। विभाग की ओर से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें प्रदेशभर में 313 मार्ग फिलहाल बंद हैं। जिसे खोलने के लिए जेसीबी लगायी गई है। वहीं टिहरी में हिसरियाखाल, लक्ष्मोली, जामणीखाल, तुणगी-भटकोट मोटर मार्ग एवं गौमुख डोम मोटर मार्ग सहित कई मार्गों में मलबा आया हुआ है।