देहरादून : केबीसी की हॉटशीट पर देहरादून के आदर्श विहार निवासी उत्तराखंड पुलिस के जवान सुमित तड़ियाल नजर आए. उत्तराखंड पुलिस के बम डिस्पोजल स्कवॉयड में तैनात सुमित तड़ियाल ने करोड़पति में 3.20 लाख रुपए जीते। आपको बता दें कि सुमित को केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बधाईयां दी। वहीं पुलिस विभाग उन्हें इसके लिए सम्मानित भी करेगा।
मवार को निजी चैनल पर इस शो का प्रसारण हुआ। सुमित ने बताया कि वह केबीसी में भाग लेने के लिए पूरे परिवार के साथ मुंबई गए थे। इसके लिए उन्होंने कुछ दिन तैयारी की थी। अगर थॉमस कप पुरुषों का बैडमिंटन टूर्नामेंट है तो महिलाओं का कौन है? सवाल का जवाब न देने पाने से वह प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
सुमित ने बताया कि पूरा परिवार अमिताभ बच्चन से मिलकर खुश है। डीजीपी, डीआईजी, एसएसपी समेत पुलिस विभाग ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है। जल्द ही सुमित तड़ियाल को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित भी किया जाएगा।