हल्द्वानी(योगेश शर्मा)- देहरादून में शनिवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दरबार में हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर प्रकाश पाण्डे द्वारा किये गए आत्महत्या के प्रयास पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला किया…और कहा की केंद्र और राज्य की सरकार ने देश और प्रदेश के अंदर इस तरह के हालात पैदा कर दिए हैं जिसके चलते आम व्यवसायी को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ रहा है, जिस तरह से व्यवसाई जीएसटी और नोटबंदी की मार की वजह से परेशान था और आत्महत्या करने के समय का जो वीडियो उसने सोशल मीडिया से वायरल हुआ है, उससे यह साफ नजर आता है की नोटबंदी और जीएसटी की वजह से राज्य का व्यवसायी टूट गया है और राज्य के आर्थिक हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं.
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि ट्रांसपोर्टर के स्वास्थ को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर मैक्स हॉस्पिटल के डाक्टरों से भी बात हो रही है और ट्रांसपोर्टर को हर सम्भव सहायता देने की मांग की गयी है. क्योंकि उसके परिवार की आर्थिक हालत काफी खराब है।