सितारगंज। सितारगंज में घरेलू कलह के चलते एक महिला ने ज़हरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है। हालांकि महिला को बचाने के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जबतक परिजन महिला को अस्पताल लेकर गए डॉक्टरों में महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।