तेज बहादुर को समाजवादी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा था
गौर हो की बर्खास्त जवान तेज बहादुर को समाजवादी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा था लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया था…और ये वीडियो नामांकन रद्द के बाद की बताई जा रही है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की सुपारी लेने का वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेकर एक अधिवक्ता ने वाराणसी में तेज बहादुर यादव के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए एसएसपी के पास प्रार्थना पत्र दिया है।
वाराणसी के अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी बीएसएफ से अनुशासनहीनता के मामले में बर्खास्त तेज बहादुर यादव की हरकतों से काफी आहत हैं। उन्होंने आतंकियों-जिहादियों की तरह देश के प्रधानमंत्री की 50 करोड़ रुपये में हत्या करने की धमकी देने की सुपारी लेने के सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो को दृष्टिगत रखते हुए तेज बहादुर यादव के विरुद्ध आज एसएसपी से एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
त्रिपाठी ने एसएसपी वाराणसी को प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने तेज बहादुर यादव के जिलाधिकारी कार्यालय के पोर्टिको में अराजकता, उपद्रव व धरना प्रदर्शन करने के मामले में थाना कैंट में अपराध संख्या-588/2019 दर्ज मामले में डीएम पोर्टिको पर लगाये गए सीसीटीवी कैमरे की दिनांक-1-5-2019 की फुटेज/रिकॉर्डिंग सुरक्षित कर उसे विवेचना/जांच में शामिल कर तेज बहादुर यादव के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए एसएसपी वाराणसी को प्रार्थना पत्र दिया है।