Haridwar : गन्ने से लगा रहा घंटों लंबा जाम, आम लोगों के लिए खड़ी हुई मुश्किल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गन्ने से लगा रहा घंटों लंबा जाम, आम लोगों के लिए खड़ी हुई मुश्किल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsलक्सर: चीनी मिल के पेराई सत्र को शुरू हुए अभी एक सप्ताह ही हुआ है। अगले कुछ दिनों में पेराई में और अधिक मात्रा में गन्ना आना है, लेकिन गन्ने के लदे ट्रक और बड़े-बड़े ट्रालों ने सड़क जाम करनी अभी से शुरू कर दी है। गन्ना ढोह रहे वाहनों के कारण लकसर और आसपास के क्षेत्रों में जाम लग रहा है।

गन्ना पेराई के लिए गन्ने से लदे वाहनों का रेला आने के कारण चीनी मिल के मुख्य गेट पर जाम की स्थिति पैदा हो गई, जिसके चलते कुछ लोगों ने मिल प्रबंधक की शिकायत लक्सर एसडीम से भी की है। आनन-फानन में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम लक्सर ने चीनी मिल पहुंचकर किसानों ओर मिल अधिकारियों के साथ मिलकर समास्या का समाधान करने को कहा। कुछ किसानों ने मिल प्रबंधक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है मिल के अंदर किसानों के लिए कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है।

निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम पूरण सिंह राणा ने किसानों को मिल द्वारा मूलभूत सुविधा ना दिये जाने व खुले में शौच करने वाले किसानों की मांग को लेकर शुगर मिल के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। किसानों को कोई भी सुविधा न दिए जाने पर मिल के अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द ही किसानों के लिए रैन बसेरा और शौचालय की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए साथ ही सड़कों पर जाम से निपटने के लिए मिल परिसर के अंदर ही पार्किंग की व्यवस्था के निर्देश भी दिए।

Share This Article