Highlight : उत्तराखंड: दो दिन पहले छुट्टी पर आए BSF जवान की अचानक मौत, अंतिम विदाई में उमड़ा सैलाब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: दो दिन पहले छुट्टी पर आए BSF जवान की अचानक मौत, अंतिम विदाई में उमड़ा सैलाब

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Image may contain: one or more people, people standing, mountain, crowd, outdoor and nature

बड़कोट: उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लाॅक के गुलाड़ी निवासी बीएसएफ के हवलदार की देर रात अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वो दो दिन पहले ही छुट्टी पर आए थे। उनको पैतृक घाट पर सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत समेत बड़ी संख्सा में लोग जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

गुलाड़ी गांव निवासी बीएसएफ के हवलदार खजान चन्द इन दिनों बीकानेर राजस्थान में तैनात थे। जानकारी के अनुसार खजान चंद्र बुधवार को ही छुट्टी पर आए थे। गुरुवार रात को उनकी अचानक मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। उनकी अचानक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।

नौगांव चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। उससे पहले सैनिक सम्मान और सशत्र सलामी दी गई। उनकी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिजनों ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि जो दो दिन पहले उनसे मिलने के लिए छुट्टी आया हो वो इस तरह से उनको हमेशा के लिए छोड़कर चला जाएगा।

Share This Article