श्रीनगर: श्रीनगर में सोमवार को उस वक्त बाजार में अफरा-तफरी मच गई, जब स्थानीय युवाओं की हेमकुंड साहिब जा रहे यात्रियों झड़प हो गई। पुलिस ने यात्रियों का चालान कर दिया था। गुस्साई यात्रियों ने लोकल युवाओं को जबरन रोकर उनका चालान करने की मांग करने लगे। इस बात तो लेकर दोनों पक्षों के बीच मजकर मारपीट हो गई।
मारपीट में एक यात्री चोटिल हो गया। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया। इस संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बाइक से हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगाने की मांग की है। दोपहर करीब एक बजे पालिका तिराहे पर पुलिस नियमित चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहनों का चालन कर रही थी। इसी दौरान वहां तैनात यातायात उपनिरीक्षक आरसी पांडे ने ऋषिकेश की ओर से आ रहे हेमकुंड साहिब यात्रियों के कुछ दुपहिया वाहनों को रोकर चालान काटा।
चालान कटने के बाद यात्री वहीं रुक गए और वहां से गुजर रहे अन्य दुपहिया वाहनों को रोक कर चालान के लिए पुलिस के पास लाने लगे। इस पर स्थानीय युवक यात्रियों से उलझ गए जो थोड़ी देर में ही मारपीट में बदल गई। यात्रियों और स्थानीय युवाओं में मारपीट होते देख कई अन्य स्थानीय युवा भी यहां एकत्र हो गए और यात्रियों की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट में एक यात्री के सिर पर भी चोट आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह इन्हें तितर-बितर किया और कुछ यात्रियों को थाने ले आई। कोतवाल एनएस बिष्ट ने कहा कि चालान काटने के दौरान यात्रियों की स्थानीय युवाओं से झड़प हो गई थी।