देहरादून: नेशनल क्राइम ब्यूरो ने उत्तराखंड पुलिस को एक ऐसा केस सौंपा है, जिससे जुड़ा मुकदमा उत्तराखंड में पहली बाद दर्ज किया गया है। मामले में छात्र-छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर साइबर क्राइम थाने ने मुकदमा दर्ज किया है। पूरा मामला चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़ा हुआ है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी की किसी भी तरह की चीजों को सोशल मीडिया पर बैन किया गया है।
इस मामले में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी को एक शिकायत मिली थी। एजेंसी ने इसकी सूचना भारतीय एजेंसी को दी थी। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की जांच में पता चला कि यह मामला उत्तराखंड से संबंधित है। इस पर जांच के लिए यह मामला उत्तराखंड ट्रांसफर कर दिया गया। साइबर क्राइम की ओर से मिली सूचना के अनुसार मामले में किशन सिंह निवासी काफली भनोली, अल्मोड़ा के खिलाफ चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।